Loading...
Admission Open
Message From Manager
मैनेजर की कलम से
मैं दिनेश अग्रवाल मैनेजर आदर्श कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज डसना गाजियाबादसदा ही विद्यालय के विकास के लिए किए जाने वाले योगदान के लिए तत्पर हूं हमारे यहां प्रयास किया जाता है कि बालिकाओं के व्यक्तित्व का चहुंमुखी पूर्ण विकास हो जिसके लिए प्रत्येक प्रकार से प्रयास किया जाता है इसीलिए यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी,एवं विभिन्न अन्य क्रियाएं वर्ष में कई बार अन्य ज्ञानवर्धक सेमिनारो का आयोजन होता ही रहता है|
हमारे यहां न केवल छात्राओं के विकास का साथ ही स्टाफ का भी पूरा ख्याल रखा जाता हैजिसके लिए वर्ष में कई बार मीटिंग आदि रखकर उनकी राय ली जाती है
हमारा विद्यालय सभी सुविधाओं से युक्त हैतथा अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है जैसे होम साइंस लैब आदि मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि हमारा पूरा स्टाफ प्रशिक्षित व कुशल है और बहुत अनुभवी है इसी का परिणाम है कि प्रत्येक वर्ष बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहता है एक मैनेजर होने के नाते मेरी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि प्रत्येक छात्रा व शिक्षक के मुख्य मंडल की मुस्कान है दो सदा मुझे आगे बढ़ने और विकास की अन्य योजनाएं बनाने के लिए प्रेरित करती है
धन्यवाद
DINESH AGARWAL
(MANAGER)

Important Links